It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
बेंगलुरु: भारत का घरेलू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट लगातार विक्रेताओं एवं ग्राहकों के लिए विकास आधारित प्लेटफॉर्म को बढ़ावा दे रहा है। आसान ऑनबोर्डिंग सपोर्ट, बेहतर प्रोडक्ट डिस्कवरी और आसान प्राइसिंग प्रोसेस तक, सभी पहल को विशेष रूप से पहली बार ऑनबोर्ड हो रहे सेलर्स के लिए ऑनलाइन बिजनेस को ज्यादा सुगम, पारदर्शी एवं रिवार्डिंग बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। नए सेलर सक्सेस प्रोग्राम के माध्यम से कुछ आसान टूल्स उपलब्ध कराए जाते हैं, जिनसे शुरुआती स्तर पर सेलर्स की सफलता सुनिश्चित होती है। इससे ई-कॉमर्स की पहुंच को विस्तार देने और देशभर में सभी सेलर्स के लिए विकास के समान अवसर सृजित करने के फ्लिपकार्ट के विजन को मजबूती मिली है। साल दर साल नए सेलर्स की सफलता देशभर में कारोबारियों एवं ग्राहकों के लिए प्लेटफॉर्म की ओर से किए गए इन प्रयासों के प्रभाव को रेखांकित करती है।
फ्लिपकार्ट के सीनियर डायरेक्टर – मार्केटप्लेस कपिल थिरानी ने कहा, ‘फ्लिपकार्ट में हम एक ऐसा मार्केटप्लेस बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जहां हर आकार व अनुभव वाले सेलर को आत्मविश्वास के साथ विकास करने में मदद मिले। पारदर्शिता को बढ़ाते हुए और सेलिंग एक्सपीरियंस को सरल करते हुए हम ऐसा वातावरण बना रहे हैं, जहां पूरे देश में उद्यमशीलता का विकास हो सके। जैसे-जैसे टियर 2 और टियर 3 शहरों में डिजिटल कॉमर्स की पहुंच बढ़ रही है, हमारा फोकस लाखों कारोबारियों के लिए तेज एवं सतत विकास को समक्ष बनाना है।’
फ्लिपकार्ट सेलर हबरिस अपैरल्स ने कहा, ‘एक सेलर के रूप में हमने देखा है कि सच्चे अर्थों में हमारे विकास को सपोर्ट करने के लिए फ्लिपकार्ट का प्लेटफॉर्म किस तरह से अपने आप को बदल रहा है। नए सेटलमेंट बेस्ड प्राइसिंग फीचर से हमारे परिचालन की दक्षता बहुत बढ़ी है। इससे न केवल हमारा कीमती समय बचा है, बल्कि कमाई पर ज्यादा स्पष्टता के साथ हम किसी अप्रत्याशित नुकसान से भी बचे हैं। हम अपने विकास को गति देने के लिए आगे भी फ्लिपकार्ट से समर्थन मिलने की उम्मीद करते हैं।’
नई जनरेशन के साथ लौटी सुजुकी ऑल्टो
30-06-2025
राष्ट्रीय महिला आयोग और आरसीडीएफ के संयुक्त तत्वावधान में प्रशिक् . . .
2025-07-05 16:29:09
अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर राइसेम में आयोजित हुआ राज्य स्तरी . . .
2025-07-05 16:26:24
लंदन में आयोजित हुआ 12वां ‘भारत गौरव अवार्ड’ समारोह, सीएम ने वी . . .
2025-07-04 15:10:13
राज्यपाल से राजस्थान प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में . . .
2025-07-05 16:27:26
जनता की समस्याओं का समय पर समाधान ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है . . .
2025-07-05 16:25:06
सांसद घनश्याम तिवाड़ी की भारत वाहिनी पार्टी को नोटिस . . .
2025-07-04 14:59:30