It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा लोकजीवन । ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत भीलवाड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से खोए हुए 124 मोबाइल बरामद किए हैं। उन मोबाइलों को उनके मालिकों को लौटाया। पुलिस ने 500 से अधिक मोबाइल नंबर के आईएमईआई और सीडीआर की जांच कर धोखाधड़ी के मामले दर्ज किए हैं। पांच व्यक्तियों को पाबंद किया गया और 58 संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई। एसपी राजन दुष्यंत ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि 10 जुलाई से विशेष अभियान ऑपरेशन एंटीवायरस चलाया गया था। इस ऑपरेशन के दौरान गुम हुए और चोरी हुए मोबाइलों को बरामद कर उनके मालिकों तक वापस पहुंचाया गया। इन मोबाइलों के द्वारा धोखाधड़ी पर रोक लगाने के लिए साइबर ठगी की वारदात को ट्रैक कर ऐसे अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का टारगेट रखा गया। इसके तहत साइबर धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज किए गए और पांच व्यक्तियों को पाबंद किया गया है। पुलिस ने इस दौरान 58 डाउटफुल लोगों से पूछताछ कर संबंधित थानों को इन्फॉर्मेशन दी।
गुम मोबाइलों की सीईआईआर में एंट्री
चोरी हुए मोबाइलों के संबंध में सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटी रजिस्टर ( सीईआईआर) बनाया गया। इसमें जिले में गुमशुदा मोबाइल के संबंध में एंट्री की जाती है। इसका संचालन साइबर सेल द्वारा किया जाता है। साइबर सेल द्वारा समय-समय पर मिली मोबाइल गुमशुदगी की शिकायत के आधार पर मोबाइल ढूंढने का कार्य किया जाता है।
500 मोबाइलों की सीआरडीआई और आईएमईआई ट्रैक
मामले की गंभीरता और ऑपरेशन एंटीवायरस को देखते हुए एडि एसपी विमल सिंह के निर्देशन में साइबर सैल की एक स्पेशल टीम बनाई गई। मोबाइल गुम होने की रिपोर्ट के आधार पर 500 से अधिक मोबाइल नंबर की सीआरडीआई और आईएमईआई को ट्रैक किया गया।
25 लाख के 124 मोबाइल बरामद किए
उसके बाद टीम ने दिल्ली गुजरात उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र झारखंड आदि स्टेट से कुल 124 मोबाइल बरामद किए। इनमें सबसे ज्यादा 30 मोबाइल प्रताप नगर थाना क्षेत्र के द्वारा बरामद किए गए है। बरामद मोबाइल का बाजार मूल्य करीब 25 लाख रुपए है।
ये थे टीम में शामिल
इस टीम में साइबर सेल के एएसआई आशीष कुमार , कॉन्स्टेबल दीपक जांगिड़, अंकित यादव, पिंटू कुमार, महेंद्र, छोटू लाल रेबारी के विशेष भूमिका रही।
डॉ. गिरिजा व्यास को श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे नेता, वसुंधरा-गहलो . . .
2025-05-02 12:44:11
राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज : तेज आंधी-बारिश से राहत और तबाही . . .
2025-05-02 12:34:10
500-500 के नोटों की जाली दुनिया : जोधपुर में नकली करेंसी गैंग का . . .
2025-05-01 13:36:04
अपराध पर नकेल कसने की तैयारी, एसपी राजन दुष्यंत ने ली अपराध समीक् . . .
2025-05-02 12:48:01
राजस्थान में दुग्ध क्रान्ति 2.0 के नये कीर्तिमान - सरस घी की बिक् . . .
2025-05-02 12:45:44
हाईकोर्ट का आदेशः तलाकशुदा पुत्री भी फैमिली पेंशन लेने की हकदार . . .
2025-05-01 13:41:02