It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा लोकजीवन। सुभाष नगर थाना पुलिस ने गुरुवार को रमा विहार कॉलोनी स्थित अयप्पा मंदिर के चौकीदार लाल सिंह रावणा राजपूत की हत्या के आरोपित दीपक नायर को न्यायालय में पेश किया। पुलिस अब न्यायालय से आरोपित दीपक नायर का 5 दिन का रिमांड मांगेगी, ताकि उससे गहन पूछताछ की जा सके और हत्या के कारणों का पता लगाया जा सके। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी दीपक नायर ने हत्या करना स्वीकार कर लिया है, लेकिन उसने हत्या का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है। पुलिस को संदेह है कि आरोपी आदतन अपराधी है और उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है, क्योंकि उसने चौकीदार के सिर और गुप्तांग पर बेरहमी से वार किए हैं। गौरतलब है कि रमा विहार कॉलोनी स्थित अयप्पा मंदिर में मलाण निवासी 55 वर्षीय लाल सिंह रावणा राजपूत चौकीदारी का काम करते थे। बुधवार देर रात करीब 1.:50 बजे आरोपी दीपक नायर मंदिर पहुंचा और उसने लाल सिंह पर धारदार हथियार (खुरपे) से हमला कर दिया। हमले में लाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी ने पहले चौकीदार को लात-घूसों से पीटा और फिर उस पर 20 से ज्यादा वार किए। हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और सूचना के एक घंटे के भीतर ही आरोपी दीपक नायर को प्रतापनगर थाना क्षेत्र से डिटेन कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। इस घटना के बाद मृतक के परिजन और स्थानीय लोग मुआवजे की मांग को लेकर मोर्चरी के बाहर प्रदर्शन किया। पुलिस रिमांड अर्जी पर सुनवाई के बाद हत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास करेगी।
डॉ. गिरिजा व्यास को श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे नेता, वसुंधरा-गहलो . . .
2025-05-02 12:44:11
राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज : तेज आंधी-बारिश से राहत और तबाही . . .
2025-05-02 12:34:10
500-500 के नोटों की जाली दुनिया : जोधपुर में नकली करेंसी गैंग का . . .
2025-05-01 13:36:04
अपराध पर नकेल कसने की तैयारी, एसपी राजन दुष्यंत ने ली अपराध समीक् . . .
2025-05-02 12:48:01
राजस्थान में दुग्ध क्रान्ति 2.0 के नये कीर्तिमान - सरस घी की बिक् . . .
2025-05-02 12:45:44
हाईकोर्ट का आदेशः तलाकशुदा पुत्री भी फैमिली पेंशन लेने की हकदार . . .
2025-05-01 13:41:02