It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

भीलवाड़ा के रक्त भामाशाह विक्रम दाधीच का जोधपुर में सम्मान
By Lokjeewan Daily - 01-07-2025

भीलवाड़ा लोकजीवन। लाल बूंद जिंदगी रक्षक सेवा संस्थान का महाकुंभ व राष्ट्रीय सम्मेलन सोमवार को जोधपुर में हुआ। इस मौके पर भीलवाड़ा के रक्त भामाशाह विक्रम दाधीच समेत ऑपरेशन सिंदूर के योद्धाओं, डॉक्टर्स और रक्तदाताओं का सम्मान किया गया। समारोह में डॉ. रामप्रसाद   महाराज,  केंद्रीय मंत्री अविनाश गहलोत, खेल राज्यमंत्री केके विश्नोई, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, राष्ट्रीय अध्यक्ष रजत गौड़ , बीएसएफ आईजी एमएल गर्ग, विधायक अतुल भंसाली ने भी विचार रखें। कार्यक्रम में समाजसेवी नरेश जाजड़ा, डॉ. अरविंद माथुर व डॉ. बीएस जोधा अतिथि के रूप में मौजूद थे। संचालन भानु पुरोहित ने किया। संस्थान के राष्ट्रीय सचिव रवि तिवाड़ी ने बताया कि लाल बूंद जिंदगी संस्थान का एप अतिथियों द्वारा लॉन्च किया गया। एप में अस्पताल का नाम, ब्लड बैंक और ब्लड बैंक में रक्त की उपलब्धता के साथ जरूरतमंद तक पहुंचने के लिए रक्तदाता की डिटेल भी होगी।  समारोह में बॉलीवुड अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने कहा कि  लाल बूंद जिंदगी संस्थान के माध्यम से देशभर में रक्तदाता इस सेवा में लगे है। जो बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के जवान असली हीरो है।  

अन्य सम्बंधित खबरे