It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा लोकजीवन। जिला पुलिस ने बजरी माफियाओं पर एक बार फिर शिकंजा कसा है। इसी के तहत पुलिस ने 15 ट्रैक्टर-ट्रॉली, दो डंपर और 5 जेसीबी को जब्त किया है, जबकि 14 लोग पकड़े गये। इस कार्रवाई के चलते बजरी माफियाओं में हडक़प मच गया। जानकारी के अनुसार, सदर थाना प्रभारी कैलाशकुमार विश्नौई के नेतृत्व में पुलिस व डीएसटी टीम ने आकोला के नजदीक कोठारी नदी में दबिश दी। मौके से पुलिस ने बजरी भरी 10 ट्रैक्टर-ट्रॉली, दो खाली ट्रैक्टर-ट्रॉली व 5 जेसीबी को जब्त किया है। वहीं 14 लोगों को भी डिटेन किया गया है। उधर, बड़लियास थाने के एएसआई जेठमल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुये बजरी परिवहन करती दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर लिया। जबकि चालक मौके से भाग छूटे। इसी तरह एक अन्य ट्रैक्टर-ट्रॉली को चालक ने भगाते हुये बजरी खाली कर दी और बाद में ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड?र भाग छूटा। इसी तरह मंगरोप थाना प्रभारी विजय मीणा, एएसआई जोगेंद्र सिंह व दीवान बाबुलाल ने महेशपुरा इलाके में बजरी परिवहन करते डंपरों का पीछा किया। दोनों ही डंपरों के चालक बजरी खाली करने के बाद डंपर छोडक़र भाग छूटे। पुलिस ने ये डंपर जब्त कर लिये।
राष्ट्रीय महिला आयोग और आरसीडीएफ के संयुक्त तत्वावधान में प्रशिक् . . .
2025-07-05 16:29:09
अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर राइसेम में आयोजित हुआ राज्य स्तरी . . .
2025-07-05 16:26:24
लंदन में आयोजित हुआ 12वां ‘भारत गौरव अवार्ड’ समारोह, सीएम ने वी . . .
2025-07-04 15:10:13
राज्यपाल से राजस्थान प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में . . .
2025-07-05 16:27:26
जनता की समस्याओं का समय पर समाधान ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है . . .
2025-07-05 16:25:06
सांसद घनश्याम तिवाड़ी की भारत वाहिनी पार्टी को नोटिस . . .
2025-07-04 14:59:30