
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर। रविवार को सोसाइटी आफ ब्राह्मण एक्ज्यूकेटिवस् राजस्थान (सोबर) द्वारा राजकीय स्कूलों, ब्राह्मण छात्रावासों मे छात्र छात्राओं को जरसी /जैकेट वितरण का कार्य क्रम के तहत इस बर्ष पंचम चरण में, राजस्थान ब्राह्मण वैष्णव समाज छात्रावास शिप्रा पथ मानसरोवर में सांयकाल 6.30 से 8.00 बजे तक किया गया। कार्य क्रम में सोबर अध्यक्ष डॉ शिव गौतम, श्रीमती राज्यश्री गौतम, सोबर के महासचिव इं. आर सी शर्मा, सोबर के डायरेक्टर सुशील पारीक एवं कमलेश शर्मा सोबर के वरीष्ठ सदस्य इं. अशोक शर्मा , सुरेश शर्मा एवं श्रीमती अर्चना शर्मा उपस्थित रहकर अपने हाथो से छात्रावास के सभी छात्रों को गरम जैकट वितरित किये सभी ने हाथों हाथ वही पहने जिनकी क्वालिटी देखकर सभी छात्र काफी प्रसन्न हुए सभी ने सोबर द्वारा उपलब्ध कराये जैकट / कोट पहनकर ग्रुप फोटो खिचवाई।
कार्य क्रम की शुरूआत में छात्रावास के सचिव बंकट लाल वैष्णव और कोषाध्यक्ष बाबूलाल शर्मा ने सोबर के पदाधिकारियों का साफा एवं दुपट्टा पहना कर स्वागत किया।सोबर के अध्यक्ष डाॅ शिव गौतम जी ने अपने उद्बोधन में सभी छात्रों को ब्राह्मण होने के नाते ब्राह्मणों के संस्कारों को अपनाने जैसे शाकाहारी बने रहना, अपने कमरे या घर में अपने इष्ट देव की फोटो मूर्ति रख कर प्रतिदिन दिन की शुरुआत उनकी प्रार्थना पूजा से करे, आवश्यक कुछ मन्त्र बोले जो उन्होंने बोल कर बताये,जनेऊ धारण करने की सलाह देते हुए उसकी उपयोगिता के बारे में बताया , मनु स्मृति के बारे में सही जानकारी दी, श्रीमती राज्यश्री गौतम ने मनुस्मृति मे वर्णित चार वर्णो यदि किसी एक व्यक्ति में समाहित हैं तो वो है माँ।
श्रीमती गौतम ने अपनी स्वरचित कविता पाठ कर बताया, किस तरह माँ में चारों वर्ण समाहित है माँ कैसे चारों वर्णो का कार्यपालन स्वयं माँ समय समय पर करती है। छात्रावास के सचिव बंकट लाल वैष्णव ने सभी का धन्यवाद किया।सोबर के महासचिव इं.आर सी शर्मा, ने बताया कि आज के कार्य क्रम में जो छात्र उपस्थित नहीं थे उनको और छात्रावास के स्टाफ को भी जैकेट / कोट छात्रावास के सचिव को सुपुर्द किये गये साथ ही बताया सोबर का जरसी / जैकेट वितरण कार्य क्रम अभी जारी रहेगा।
नकली घी का कारखाना पकड़ा, एक गिरफ्तार
10-12-2025
जयपुर सेंट्रल जेल में फिर मिला मोबाइल
05-12-2025
सोबर का जरसी वितरण कार्य क्रम जारी
05-12-2025
राजस्थान में तीनों बिजली कंपनियों ने उपभोक्ताओं के बिलों में अतिर . . .
2025-12-12 12:37:56
प्रदेश की 225 एडवोकेट्स बार के चुनाव आज . . .
2025-12-12 12:31:31
राजस्थान केवल एक डेस्टिनेशन नहीं, निवेश का पावर हाउस भी : शेखावत . . .
2025-12-11 13:04:28
जयपुर में इंटरनेशनल हेल्थ साइकोलॉजी सेमिनार की शुरुआत . . .
2025-12-12 12:43:06
जयपुर मेट्रो फेज-2 को मंजूरी:अब मेट्रो विस्तार का रास्ता साफ . . .
2025-12-12 12:40:05
जयपुर एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस की चार फ्लाइट्स स्थगित . . .
2025-12-12 12:33:51